Searching...
Sunday, June 24, 2018

बढ़ सकती है आइटीआइ प्रवेश की अंतिम तिथि, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज, हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर बनेगी प्रवेश सूची

 लखनऊ : निजी आइटीआइ में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो रही है। विद्यार्थियों को प्रवेश का अधिक अवसर देने के लिए व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा परिषद अंतिम तिथि 30 करने पर मंथन चल रहा रहा है। इस पर अंतिम निर्णय निदेशक प्रांजल यादव को करना है। 



राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से चल रही आवेदन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 14 से 40 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हाईस्कूल मेरिट के आधार पर होने वाली प्रवेश प्रक्रिया में राजधानी की 71 निजी के साथ ही प्रदेश की 2611 आइटीआइ प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होंगी।



 हाईस्कूल में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त निदेशक एससी तिवारी ने बताया कि अभी तिथि बढ़ाने का निर्णय नहीं किया गया है, लेकिन अंतिम तिथि 30 जून करने पर विचार चल रहा है।


0 comments:

Post a Comment