Searching...
Saturday, June 16, 2018

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2018: परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस को, ओएमआर शीट 24 सीरीज की, ये है ड्रेस कोड, पढ़ें क्या पहनें, क्या नहीं

8:06:00 PM

उत्तर प्रदेश में 18 और 19 जून को 41,520 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा होने जारी रही है। 56 जिलों के 860 केंद्रों पर सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है। 18000 पीएसी आरक्षी और 23520 नागरिक पुलिस आरक्षी (महिला व पुरुष) के पद के लिए 23 लाख 67 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस को दी गई है।

पहली बार ओएमआर शीट 24 सीरीज की होगी। यदि एक कमरे में 24 परीक्षार्थी बैठे तो किसी भी ओएमआर शीट के प्रश्न क्रमानुसार मैच नहीं कर पाएंगे।

1) हल्के कपड़े जैसे पतलून, सलवार सूट इत्यादि। बड़े बटन, ब्रोच / बैज, फूल इत्यादि नहीं
होने चाहिए।

2) चप्पल, कम ऊंची एड़ी के सात सैंडल।

3) जूतों के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं है।

0 comments:

Post a Comment