Searching...
Monday, June 25, 2018

पीसीएस 2015 मेंस के मूल्यांकन के दौरान विशेषज्ञों से हुई बदलसूलकी के चलते विपरीत असर पड़ रहा पीएसीएस 2016 के मूल्यांकन में

इलाहाबाद : बीच-बीच में आयोग के अधिकारी भर्तियों की सीबीआइ जांच का बहाना बनाते रहे जबकि सीबीआइ जांच 31 जनवरी 2018 से शुरू हुई है और मुख्य परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 2017 की शुरुआत से ही जारी है। 



सूत्र बताते हैं कि पीसीएस 2015 की मुख्य परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के दौरान आयोग में कई विशेषज्ञों से बदसलूकी हुई थी। उसका भी विपरीत असर पीसीएस 2016 पर पड़ रहा है। विशेषज्ञों के बारे में सीबीआइ अधिकारियों को जानकारी न देकर आयोग ने किसी राज को भी छिपाने की कोशिश की। जबकि मई माह में सीबीआइ की सबसे बड़ी टीम ने आयोग के सभी रिकार्ड खुद ही उठाकर जब्त कर लिए, जिसमें विशेषज्ञों के नाम की सूची भी शामिल है।



 सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो भर्तियों की सीबीआइ जांच तो एक बहाना है जबकि पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा की कापियों में भी कई गड़बड़ी है जिसे दूर करने की कोशिशों में मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है।


0 comments:

Post a Comment