Searching...
Friday, May 18, 2018

पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा परिणाम 28 को, सही उत्तर वाली ओएमआर परिषद की वेबसाइट पर 21 मई को होगी अपलोड

पॉलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा परिणाम 28 को, सही उत्तर वाली ओएमआर परिषद की वेबसाइट  पर 21 मई को होगी अपलोड


लखनऊ : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से आयोजित पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम भले ही 28 मई को घोषित हो लेकिन, अभ्यर्थियों को पास या फेल की जानकारी 21 मई को ही मिल जाएगी। परिषद की ओर से सही उत्तर वाली ओएमआर परिषद की वेबसाइट  पर अपलोड कर दी जाएगी।


ओएमआर की दूसरी प्रति अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान मिल गई थी। उस शीट और ऑनलाइन अपलोड शीट से अभ्यर्थी पास होने की जानकारी ले सकेगा। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर के पौने पांच लाख अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। परिणाम से पहले यदि आपको लगता है कि आपने सवाल सही किया है और परिषद की ओर से दिया गया उत्तर सही नहीं है तो आप परिषद को अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।



संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद शिकायत को न केवल संज्ञान में लेगा बल्कि सही शिकायतों को स्वीकार कर परिणाम में यथासंभव संशोधन भी करेगा। इसके लिए तीन दिन का समय भी मिलेगा।


■ मिलेंगे प्रवेश के अधिक अवसर : प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से 13,000 सीटें बढ़ाई हैं। छात्रों को प्रवेश के अधिक अवसर मिलेंगे। 13 नई संस्थाओं के खुलने के बाद अब कुल 1,15,144 सीटों पर प्रवेश होगा।

0 comments:

Post a Comment