Searching...
Thursday, May 31, 2018

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में केवल याचियों के आवेदन चार जून से, आवेदन 14 जून तक किए जा सकते हैं

इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक यानी सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष/महिला) परीक्षा 2018 में हाईकोर्ट के निर्देश पर याचियों के ऑनलाइन आवेदन चार जून से शुरू होंगे। उप्र लोकसेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना अपलोड कर दी है। आवेदन 14 जून तक किए जा सकते हैं। आयोग हालांकि याचीगणों का औपबंधिक आवेदन स्वीकार करेगा लेकिन, इनकी तादाद अधिक होने की संभावना है।



आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जुलाई को निर्धारित की है। आयोग ने परीक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार गुरुवार को वेबसाइट पर याचीगणों के औपबंधिक आवेदन स्वीकार करने के लिए चार जून से 14 जून की तारीख निर्धारित करते हुए लिंक उपलब्ध करा दिया। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट  पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने दी है।




उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय की ओर से विभिन्न रिट याचिकाओं पर पारित आदेशों के अनुपालन में सहायक अध्यापक हंिदूी और सहायक अध्यापक कला विषय में तथा कंप्यूटर और आयु सीमा में छूट से संबंधित केवल याचीगणों के आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment