Searching...
Saturday, April 28, 2018

SSC MTS (मल्टी टॉस्किंग नॉन टेक्निकल स्टॉफ) 2016 का परीक्षा परिणाम जारी,  यूपी और बिहार के 531 अभ्यर्थी सफल

एसएससी का रिजल्ट जारी


 इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी ने एमटीएस (मल्टी टॉस्किंग नॉन टेक्निकल स्टॉफ) 2016 का परीक्षा परिणाम शनिवार देर रात जारी कर दिया है। इसमें वैसे तो देशभर के कुल 10674 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, उनमें 393 उत्तर प्रदेश और 138 बिहार के प्रतियोगी भी शामिल हैं। आयोग ने वेबसाइट पर राज्यवार रिजल्ट घोषित किया है, जिसमें चयनितों का कटऑफ भी अलग-अलग है। 



एसएससी ने एमटीएस 2016 के पेपर वन की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देश भर में 16 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2017 तक कराई थी। इसका परीक्षा परिणाम 15 जनवरी 2018 को जारी हुआ। इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की पेपर टू की परीक्षा 28 जनवरी 2018 को हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण हुआ, जिसमें 23511 अभ्यर्थी शामिल हुए। 1आयोग ने शनिवार देर रात इस परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, इसमें देशभर के कुल 10674 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। उनमें 5773 सामान्य वर्ग, 3291 पिछड़ा वर्ग, 841 अनुसूचित जाति और 769 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी शामिल हैं। 




आयोग ने सफल होने वाले अभ्यर्थियों का राज्यवार परिणाम और कटऑफ, पद आदि का ब्योरा विस्तृत रूप में वेबसाइट पर दिया है। इसमें मध्य क्षेत्र यानि यूपी-बिहार प्रांत के 531 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं, जिनमें 393 यूपी और 138 बिहार के हैं। अभ्यर्थी इसके लिए वेबसाइट देख सकते हैं। 



29 अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा आज : उप्र लोकसेवा आयोग की संभागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2014 की प्रायोगिक परीक्षा 25 से 28 अप्रैल तक कराने का निर्णय हुआ था। इसी बीच हाईकोर्ट में इसको लेकर कई याचिकाएं दाखिल हो गईं। अब कोर्ट ने अभ्यर्थियों की प्रायोगिक परीक्षा कराने का अंतरिम आदेश पारित किया है। परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में 29 अभ्यर्थियों को 29 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है। यह परीक्षा परिवहन कार्यशाला नई झूंसी इलाहाबाद में सुबह नौ बजे से होगी। अभ्यर्थी शैक्षिक अभिलेख लेकर पहुंचें।


देशभर के विभिन्न राज्यों के कुल 10674 अभ्यर्थी हुए चयनित 

यूपी के 393, बिहार के 138 अंतिम रूप से सफल घोषित


0 comments:

Post a Comment