Searching...
Wednesday, April 18, 2018

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जांच के घेरे में फंसी भर्तियों को आगे बढ़ाने की तैयारी, नई भर्तियों के लिए भी विज्ञापन की पहल

लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सपा सरकार की उन भर्तियों को आगे बढ़ाने की तैयारी की है, जो जांच के घेरे में हैं। आयोग ने ऐसी भर्तियों को चिह्नित करते हुए विजलेंस को अपनी जांच पूरी करने के लिए कहा है। इसके लिए आयोग के अधिकारियों की मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है।

आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने पहले ही कहा था कि जांच के घेरे में आई भर्तियों की बाधाएं समाप्त की जाएंगी। आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी के 3133 पदों पर साक्षात्कार शुरू कराया है। यह भर्ती भी विवादों में रही थी और इसमें एक तिहाई पदों के लिए साक्षात्कार भी हो चुके थे। आयोग ने पुराने साक्षात्कार रद करते हुए सभी पदों पर नए सिरे से साक्षात्कार शुरू कराया है।

नई भर्तियों के लिए भी विज्ञापन की तैयारी की है। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 652 व व्यायाम प्रशिक्षक के 42 पदों का विज्ञापन निकालने के बाद नए अधियाचनों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

0 comments:

Post a Comment