Searching...
Friday, April 13, 2018

लोअर सब-ऑर्डिनेट के परिणाम जारी, राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के परिणाम भी जारी

6:41:00 PM

एनबीटी ब्यूरो, इलाहाबाद :

लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को लोअर सब-ऑर्डिनेट परीक्षा 2015 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इसके साथ ही लोअर-सबॉर्डिनेट सर्विसेज में 11 विभागों में 616 सामान्य चयन और 19 विशेष चयन (कुल 635) के अधिकारी प्रदेश को मिल गए हैं। इनमें 42 डिप्टी जेलर, 103 मार्केटिंग इंस्पेक्टर, 1 सप्लाई इंस्पेक्टर, 21 कर अधिकारी पंचायती राज, 137 प्रशासनिक अधिकारी (नगर पालिका), 45 इंटरटेन्मेंट इंस्पेक्टर, 9 बाल विकास परियोजना अधिकारी, 1 उद्यान निरीक्षक, 198 सहकारी निरीक्षक, 59 श्रम प्रवर्तन अधिकारी और 19 आबकारी निरीक्षक शामिल हैं। इसके साथ ही आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता मनोविज्ञान के एक पद, प्रवक्ता भूगोल के 5 और प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान उच्च शिक्षा के 9 पदों का परिणाम भी जारी कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment