Searching...
Thursday, April 19, 2018

पीसीएस 2015 के टॉपरों से भी सीबीआइ करेगी पूछताछ, एक अधिकारी के बेटे को समन भेजकर सीबीआइ ने दिए संकेत

5:27:00 PM

सीबीआइ जांच का सामना कर रहे पीसीएस 2015 के चयनितों में अब टॉपर भी शामिल हो गए हैं। प्रदेश में तैनात रहे एक बड़े अधिकारी के बेटे को समन भेजकर सीबीआइ ने इसके संकेत दिए हैं। एक दो दिनों में उनसे पूछताछ हो सकती है। वहीं, इलाहाबाद स्थित कैंप कार्यालय में गुरुवार को भी कई चयनितों से पूछताछ की गई। साथ ही आयोग कार्यालय में भी सीबीआइ की ओर से विभिन्न जानकारियां जुटाने का सिलसिला जारी है।

सीबीआइ ने पीसीएस 2015 परीक्षा में अब तक जो खामियां पकड़ी हैं, उसकी जद में परीक्षा के टॉपर तक आ गए हैं, संकेत हैं कि एक विशेष जाति के आधार पर बेजा लाभ देने पर उन पर संदेह हुआ है। शीर्ष सूची में शामिल ऐसे कई चयनितों के बारे में जानकारी जुटाई जा चुकी है। जिनमें अभी एक चयनित को समन भेजकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूर्व में ही इसके आसार जताए गए थे कि सीबीआइ भर्तियों की जांच के लिए पीसीएस 2015 के टॉपरों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। उधर, गुरुवार को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए 10 चयनितों को बुलाया था, लेकिन सात पीसीएस अफसर ही आए। इनसे सीबीआइ के अलग-अलग अधिकारियों ने पूछताछ की। भर्तियों में गड़बड़ी के रिकार्ड पहले से लेकर बैठे सीबीआइ अफसरों के सामने पीसीएस 2015 के चयनितों से जवाब देते नहीं बना। प्रारंभिक परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक आयोग में किससे संपर्क में रहे, आयोग में कौन अधिकारी या कर्मचारी रिश्तेदार, पारिवारिक पृष्ठभूमि सहित कई अन्य सवाल पूछे गए। सूत्र बताते हैं कि जिस समय पीसीएस अफसर कैंप कार्यालय पहुंचे तो उनमें आत्म विश्वास था और सीबीआइ का सामना करने के बाद लौटे तो चेहरे की रंगत उड़ी हुई थी। अभी पूछताछ ही होगी। जिससे संदेह को दूर किया जा सके कि चयन में अनुचित तरीके का इस्तेमाल किया गया है या नहीं।’ प्रदेश में तैनात रहे बड़े अधिकारी के बेटे के चयन पर शक गहराया’ चंद दिनों में करना पड़ सकता है सीबीआइ का सामना, एक को समन

0 comments:

Post a Comment