Searching...
Wednesday, March 28, 2018

उप्र लोक सेवा आयोग : भर्तियों में मेडिकल सर्टिफिकेट पर हुआ ‘खेल’, अभ्यर्थियों से मेडिकल सर्टिफिकेट दिला कई भर्तियों में अलग से करवाए इंटरव्यू

7:04:00 PM

लोक सेवा आयोग की भर्तियों में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच कर रही सीबीआई को मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर इंटरव्यू में लंबा खेल करने की शिकायत मिली है। इस शिकायत पर सीबीआई मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करने की तैयारी में है। सीबीआई आयोग से इस बारे में जानकारी मांगेगी।प्रतियोगियों ने सीबीआई से शिकायत में कहा है कि पीसीएस, लोअर, आरओ-एआरओ समेत सपा शासनकाल के दौरान हुई अन्य भर्तियों के इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मेडिकल सर्टिफिकेट दिलवाए गए। नियम है कि इंटरव्यू तिथि से पूर्व अगर कोई अभ्यर्थी मेडिकल सर्टिफिकेट देकर इंटरव्यू में शामिल होने में असमर्थता जताता है तो उसे छूट मिल जाती है। इंटरव्यू प्रक्रिया समाप्त होने के बाद किसी एक तिथि पर ऐसे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू अलग बोर्ड गठित कर करवाया जाता है।प्रतियोगियों के मुताबिक भर्तियों के भ्रष्टाचार में लिप्त रहे आयोग के कुछ लोगों ने ऐसा इसलिए किया ताकि ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान आसानी से हो जाए और उन्हें अधिक नंबर देकर चयनित कर लिया जाए।

0 comments:

Post a Comment