Searching...
Thursday, February 15, 2018

रेलवे में 84 हजार पदों पर भर्ती, शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता का ब्योरा देखें

4:58:00 PM

रेलवे ने 84 हजार 409 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। रेलवे भर्ती की वेबसाइट ने इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता का ब्योरा दिया है। दसवीं के साथ आवेदक से आइटीआइ प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र मांगा गया है। निचले स्तर पर होने वाली भर्ती में ग्रुप सी के लेवल 2 में फिटर, क्रेन ड्राइवर, लुहार, बढ़ई व इसी ग्रुप के लेवल  के लिए मेंटेनर, प्वाइंट मैन, हेल्पर, गैटमैन जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप सी के लेवल 2 के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल की है, जबकि ग्रुप सी के लेवल 1 में यह 18 से 31 साल रहेगी। लेवल दो में भर्ती होने वालों को 19900-63200 का वेतनमान दिया जाएगा वहीं दूसरी श्रेणी के लिए यह 18000-56900 होगा। पहली श्रेणी के लिए आवेदन पांच मार्च तक व दूसरी के लिए 12 मार्च तक लिए जाएंगे। एससी-एसटी को स्लीपर क्लास में मिलने वाली फ्री पास की सुविधा के लिए पहले की तरह से कंप्यूटर पर आधारित टेस्ट होगा।


0 comments:

Post a Comment