Searching...
Tuesday, February 13, 2018

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक सहायक पद पर 1.61 लाख ने पाई सफलता, 4 लाख ने किया था आवेदन

इलाहाबाद : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक सहायक पद की परीक्षा 2017 का परिणाम मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग ने जारी कर दिया। देश भर में 22 से 25 नवंबर 2017 तक हुई कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक लाख 61 हजार 183 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है। इस परिणाम को आयोग ने वेबसाइट  पर भी उपलब्ध कराया है।



इस परीक्षा के लिए कुल चार लाख 75 हजार 93 लोगों ने आवेदन किया था। इसमें एक लाख 61 हजार 196 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। एसएससी ने 22 से 25 नवंबर 2017 तक विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा संपन्न कराई। परीक्षा में अनुसूचित जाति के 21 हजार 501, अनुसूचित जनजाति के छह हजार 843, ओबीसी के 73 हजार 136, अनारक्षित 59 हजार 703 और अन्य आरक्षित श्रेणियों समेत कुल एक लाख 61 हजार 183 अभ्यर्थी सफल घोषित हैं।


एसएससी ने अनुक्रमांक 2201055808 के अभ्यर्थी को परीक्षा से डिबार कर दिया है, जबकि 12 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान अपने लॉग इन कोड बदल दिए थे।

0 comments:

Post a Comment