Searching...
Thursday, December 14, 2017

पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा 17 मार्च से, उप्र लोकसेवा आयोग ने आखिरकार नए साल में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग ने आखिरकार नए साल में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा आगामी 17 मार्च से होगी। वहीं, पीसीएस 2018 की परीक्षा 24 जून को कराने की तैयारी है। प्रतियोगी लगातार पीसीएस की मुख्य परीक्षा को लेकर नजरें गड़ाए थे।

★ क्लिक करके देखे आधिकारिक कैलेंडर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का अर्द्धवार्षिक कैलेण्डर जारी, विज्ञप्ति देखें

आयोग के परीक्षा कैलेंडर को लेकर लंबे समय से उहापोह का माहौल का रहा है। आम तौर पर परीक्षा कैलेंडर अक्टूबर व नवंबर माह में ही जारी होता रहा है लेकिन, इस बार काफी देर से यह जारी हुआ है। आयोग के सचिव जगदीश ने कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि पहली परीक्षा अपर निजी सचिव (कंप्यूटर ज्ञान) 2013 का इम्तिहान 11 फरवरी को होगा।

0 comments:

Post a Comment