Searching...
Thursday, December 3, 2015

सिपाही भर्ती में दक्षता के चयन का पैमाना बदला

दस मिनट की देरी में घट जाएंगे 80 अंक

सिपाहियों की भर्ती से लिखित परीक्षा समाप्त करने के फैसले के अगले ही दिन सरकार ने उपनिरीक्षक (दारोगा) भर्ती प्रक्रिया को भी और आसान करने की पहल की है। कैबिनेट बाई सकरुलेशन सीधी भर्ती के पदों पर शैक्षिक योग्यता में स्नातक या स्नातक समकक्ष परीक्षा में कम से कम पचास प्रतिशत अंक पाने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। इसी वर्ष अगस्त माह में नागरिक पुलिस के उपनिरीक्षक की भर्ती प्रक्रिया में कई संशोधन किये गये थे।

नई नियमावली से प्रदेश में होने जा रही 35 हजार सिपाहियों की भर्ती में हाई स्कूल और इंटर के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी लेकिन चयन में सबसे महत्वपूर्ण दौड़ के अंक होंगे। दौड़ में समय के अंतराल को कम करने पर अधिक अंक पाने का नियम बना है। यह अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता के चयन का एक पैमाना भी होगा। सिपाहियों के चयन की प्रक्रिया के लिये जल्द ही पद विज्ञापित होंगे। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा ने इसकी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं।

0 comments:

Post a Comment