Searching...
Monday, December 28, 2015

डाक और रेलवे के बाद बैंकिंग सेक्टर में भी इंटरव्यू समाप्त

नए साल से नौकरी हो जाएगी आसान

इलाहाबाद : देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल की पहले ही सौगात दे रखी है। पीएम ने लाल किले की प्राचीर से ग्रुप डी, सी और बी नान गजटेड पदों पर साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा की थी। अब बारी है उसके पालन की, जो नए साल में स्वत: ही सभी केंद्रीय विभागों में लागू हो जाएगी।

डाक और रेलवे के बाद बैंकिंग सेक्टर में भी 31 दिसंबर के बाद से इस नए नियम को लागू करने के लिए आदेश जारी हो गए हैं। वित्त मंत्रलय ने इस बाबत देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को आदेश जारी कर दिया है। यह व्यवस्था सहकारी बैंकों पर भी लागू होगी। सभी बैंकों के मुख्य कार्यकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भर्ती प्रक्रियाओं में साक्षात्कार को अप्रभावी कर दें। लिखित परीक्षा को मजबूत करने तथा उसमें मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी अधिक तरजीह देने को कहा है। बता दें कि डाक विभाग ने पहले ही अपने छोटे पदों के लिए होने वाली भर्ती से साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त कर दी है। हाल ही में 850 पदों के लिए आयोजित ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब नए सिरे से आयोजित भर्ती में साक्षात्कार नहीं करवाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment