Searching...
Saturday, September 26, 2015

पीएससी ने लांच की मोबाइल एप ‘परीक्षा’

पीएससी ने लांच की मोबाइल एप ‘परीक्षा’

अपनी परीक्षाओं से विवादों में घिरे रहने वाला उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अब हाईटेक हो गया है। आयोग ने अपनी मोबाइल एप लांच की है। इसमें अभ्यर्थियों को न केवल लोक सेवा आयोग, बल्कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग व पुलिस भर्ती बोर्ड की भी सारी सूचनाएं उपलब्ध कराया जाएगा।

इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम ‘परीक्षा’ रखा गया है। आयोग ने इस एप्लीकेशन को अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया। मोबाइल एप्लीकेशन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। मसलन अब छात्र घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए ही आयोगों द्वारा जारी होने वाली नौकरी, परीक्षा की तिथि, आवेदन की स्थिति, आयोग से संबंधित करंट न्यूज, एडमिट कार्ड जैसे महत्वपूर्ण जानकारियों को हासिल कर सकेंगे। खास बात यह भी है कि अभ्यर्थी इस मोबाइल एप के जरिए ही परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही किसी परीक्षा के लिए अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने इसे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा कदम बताया है।

0 comments:

Post a Comment