Searching...
Tuesday, September 22, 2015

रद्द होगी सचिवालय चपरासी भर्ती प्रक्रिया समिति ने मुख्य सचिव को संस्तुति प्रस्ताव भेजा

रद्द होगी चपरासी भर्ती प्रक्रिया

समिति ने मुख्य सचिव को संस्तुति प्रस्ताव भेजा
सवा दो लाख महिलाएं भी बनना चाहती थीं चपरासी

सचिवालय- कुल पद 368, अभ्यर्थी 23,24,887

सवा तेइस लाख आवेदन आने से सिरदर्द बनी में चपरासियों की भर्ती प्रक्रिया निरस्त की जाएगी। भर्ती को लेकर बनाई गई उप समिति ने मंगलवार को अपनी दूसरी बैठक में यह संस्तुति की है कि नई नियमावली बनाकर ही भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू की जाए। समिति ने अंतिम निर्णय के लिए प्रस्ताव को मुख्य सचिव के पास भेज दिया है1समिति ने पाया कि अगर पुरानी नियमावली के तहत लिखित परीक्षा कराई जाती है तो अभ्यर्थी कोर्ट की शरण ले सकते हैं, क्योंकि भर्ती प्रोफार्मा में मात्र साक्षात्कार का ही जिक्र है। बड़े पैमाने पर आवेदन आने के बाद शासन ने 16 सितंबर को एक उप समिति का गठन किया था। समिति को यह बताना था कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में कौन-कौन से तरीके अपनाए जा सकते हैं। सचिव प्रशासन प्रभात मित्तल की अध्यक्षता वाली उप समिति में कार्मिक व न्याय विभाग के एक-एक विशेष सचिव को भी शामिल किया गया था। शुक्रवार को समिति की बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई थी। मंगलवार को करीब एक घंटे चली बैठक में समिति से जुड़े लोगों का मानना था कि अगर साक्षात्कार कराया जाता है और दस बोर्ड भी बनाए जाते हैं तो इस प्रक्रिया में ही चार साल तक लग सकता है। न्यूनतम कक्षा पांचवी पास की योग्यता पर होने वाली भर्ती में उच्च शिक्षा प्राप्त आवेदकों को भी प्रक्रिया से बाहर नहीं किया जा सकता है। पीएचडी, बीटेक और उच्च शिक्षा प्राप्त आवेदकों से ही यह भर्ती सरकार के लिए चुनौती बन गई थी।

0 comments:

Post a Comment