Searching...
Sunday, July 12, 2015

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित

यूआइआइसी में 750 वैकेंसी

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20-07-2015 तक आवेदन कर सकते हैं।

पद : असिस्टेंट पदों की संख्या : 7501¬ तमिलनाडु : 145 ¬ कर्नाटक : 63 ¬ आंध्र प्रदेश : 24 ¬ महाराष्ट्र : 128 ¬ गुजरात : 60 ¬ नई दिल्ली : 30 ¬ हरियाणा : 06 ¬ उत्तर प्रदेश: 41 ¬ पंजाब : 17 ¬ तेलंगाना : 26 ¬ पुड्डुचेरी : 05 ¬ केरल : 42 ¬ गोवा : 02 ¬ मध्य प्रदेश : 29 ¬ छत्तीसगढ़ : 15 ¬ चंडीगढ़ : 07 ¬ जम्मू और कश्मीर: 02 ¬ हिमाचल प्रदेश : 01 ¬ राजस्थान : 25 ¬ पश्चिम बंगाल : 26 ¬ अंडमान एवं निकोबार : 01 ¬ सिक्किम : 01 ¬ बिहार : 10 ¬ झारखंड : 05 ¬ ओडिशा : 12 ¬ उत्तराखंड : 08 ¬ असम : 16 ¬ मणिपुर : 01 ¬ नागालैंड : 01 ¬ त्रिपुरा : 01

आयु सीमा : अभ्यर्थी की आयु 30-06-2015 तक 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। शारीरिक विकलांग को ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए या 60 प्रतिशत अंक के साथ एचएससी/12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। जिस राज्य में अभ्यर्थी की नियुक्ति की जाए वहां की भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन शुल्क : अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 450 रुपये देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 75 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि माध्यम से किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन : आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

0 comments:

Post a Comment